धनबाद: मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज धनवाद में कहा है कि मुझे राजनीति नहीं आती, हम मनुष्य नीति करते हैं। झारखंड की जनता तक अपनी बात पहुंचाने केंद्र ने मुझे यहां भेजा है और विश्वास है कि जनता विकास करने वाली भाजपा का साथ देगी।. मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को धनबाद के धनसार में कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। मिथुन ने कहा कि यहां के लोग परिवर्तन चाह रहे हैं। घुसपैठ के मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए मिथुन ने कहा कि बंगाल में भी घुसपैठ हो रहा है। मैं खुद इसका विरोध करूंगा, लेकिन यदि कोई लीगल रूप से आता है तो वह बिल्कुल आए लेकिन अवैध रूप से घुसपैठ गलत है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदुओं को मारा जा रहा है। आमजन वोट देना चाहते हैं, लेकिन डर से वोट नहीं देते हैं। फिर कहा कि बंगाल में 35 फीसदी हिंदु डर से वोट नहीं देते हैं। वे इसलिए डरे रहते हैं कि वोट देने जाएंगे तो उनके साथ गलत हो जाएगा। इसके बाद मिथुन ने कहा कि एक नेता ने हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहाने की बात कही थी। तब मैंने कहा था कि तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दिए जाने और माफी मांगने के सवाल पर कहा कि मैं क्यों माफी मांगू। मैंने कुछ गलत नहीं कहा तो माफी मांगने का सवाल कहां उठता है। बता दें झारखंड विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज झारखंड में फिल्म स्टार सह बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती आए हैं। इस दौरान मिथुन ने बीजेपी एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की।
होली पर तेजस्वी यादव ने लालू का आशीर्वाद लेकर ले लिया प्रण.. धर्म की राजनीति करने वालों को नकारेंगे
शुक्रवार 14 मार्च को होली और रमज़ान के दूसरे जुमे की नमाज़ शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इसको लेकर सभी राहत...