राजद से नाराज़ चल रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिल्ली एम्स में भर्ती पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात की है और उनका हाल चाल जाना है। लालू यादव से जगदानंद सिंह की मुलाकात बेहद अहम कही जा रही है। दरअसल, बीते कई महीनों से जगदानंद सिंह आरजेडी ऑफिस नहीं जा रहे हैं और नाराज बताए जा रहे हैं। लेकिन, लालू यादव से मुलाकात को गिला शिकवा दूर करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि लालू यादव जल्द एम्स से डिस्चार्ज होंगे और बिहार की राजनीति को लेकर फिर सक्रिय होंगे। ऐसे में जगदानंद सिंह और लालू यादव की ये मुलाकात बेहद अहम हो जाती है। अब दिल्ली में लालू यादव से हुई उनकी मुलाकात के बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे पार्टी में सक्रिय भूमिका में वापसी कर सकते हैं।
पटना पहुंचे मोदी के पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर.. कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, तेजस्वी को दिखाया आईना
लालू यादव से इन दिनों कई प्रमुख नेता मिल चुके हैं। इससे पहले कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी एम्स पहुंचकर उनका हालचाल ले चुके हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी हाल ही में उनसे मिलने पहुंचे थे।
बता दें कि लालू यादव की तबीयत इस महीने की शुरुआत में अचानक बिगड़ गई थी। 2 अप्रैल को यह जानकारी सामने आई कि उनके कंधे और हाथ पर घाव हो गया है, और उनका ब्लड प्रेशर भी खतरनाक रूप से गिर गया था। चूंकि वे पहले से डायबिटीज
https://youtu.be/-NSJ8mURI2k?si=bHryBAJH9OFMnp1l के मरीज हैं, इसलिए घाव ठीक होने में अधिक समय लग रहा है। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।