जम्मू-कश्मीर के लिए आज नए डीजीपी के नाम की घोषणा कर दी गई है। IPS नलिन प्रभात जम्मू कश्मीर के नये डीजीपी होंगे। हालांकि फिलहाल वह विशेष महानिदेशक (एसडीजी) के पद पर तैनात रहेंगे। एक अक्टूबर के बाद वह केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस प्रमुख की कमान संभालेंगे। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जारी अधिसूचना में लिखा है कि नलिन प्रभात, आईपीएस (एपी:1992) को 30 सितंबर 2024 तक विशेष महानिदेशक (एसडीजी), जम्मू और कश्मीर पुलिस के रूप में तैनात किया गया। इसके अलावा, वह 1 अक्टूबर से जम्मू और कश्मीर के डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

आपको बता दें कि 1992 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को 30 सितंबर 2024 तक के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है। इसके बाद वह 1 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के डीजीपी की जिम्मेदारी संभालेंगे।