पटना स्थित विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के कार्यालय में शनिवार को आयोजित एक मिलन समारोह में निषाद संघर्ष मोर्चा के संरक्षक एवं जदयू के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रंजीत सहनी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की। वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी के प्रति लोगों का भरोसा और आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज में वास्तविक बदलाव लाना है। अगर हमें सरकार चलाने का अवसर मिला, तो बिहार में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा। नया बिहार बनेगा।”
वोट अधिकार यात्रा पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान.. कहा- जनता को सारी सच्चाई बतायेंगे
निषाद समुदाय को आरक्षण देने की मांग दोहराते हुए उन्होंने कहा कि कई राज्यों में निषादों को आरक्षण प्राप्त है, लेकिन बिहार में यह सुविधा अब तक नहीं दी गई। “जब हमारी सरकार बनेगी, तो निषादों को आरक्षण दिलाने की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा,” उन्होंने जोर देते हुए कहा। मुकेश सहनी ने वीआईपी को “सभी वर्गों और समाज की पार्टी” बताया और कहा कि पार्टी गरीबों और वंचितों को उनका सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। रंजीत सहनी के पुनः पार्टी में लौटने को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा, “इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी। पहले भी ये हमारे साथ थे, अब फिर से हमारे परिवार में लौटे हैं।”
इस अवसर पर रंजीत सहनी ने कहा कि यह वापसी उनके लिए “घर लौटने” जैसी है। उन्होंने कहा, “संघर्ष के दिनों में हम सभी साथ थे। बिहार में गरीबों के हक के लिए कोई लड़ाई लड़ रहा है तो वह मुकेश सहनी हैं। वीआईपी मेरा पुराना घर है और जो भी जिम्मेदारी पार्टी देगी, उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।” रंजीत सहनी की वापसी को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वीआईपी के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है। मुकेश सहनी ने दावा किया कि इस साल होने वाले चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है और सरकार वीआईपी सहित सभी सहयोगियों की साझेदारी से बनेगी।






















