आज बिहार विधानसभा में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर जदयू विधायकों ने गंभीर आरोप लगाए है। जदयू विधायक ने BCA के अध्यक्ष पर दलाली करने के आरोप लगाए है। जदयू नेता के आरोप लगाते ही बड़ी संख्या में विधायक उनका समर्थन करने लगे। इसके साथ ही विधायक ने BCA एसोसिएशन के कार्यकलापों की जांच करवाने के साथ ही उसे रद्द करने की मांग भी करने लगे।
बेगूसराय लोकसभा सीट: भूमिहारों के गढ़ में जीत की हैट्रिक लगाएगी BJP?महागठबंधन बड़ी चुनौती
जदयू नेता ने राकेश तिवारी पर लगाया दलाली का आरोप
विधानसभा में जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने BCA के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर दलाली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दलाल अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार के बच्चों का भविष्य चौपट कर दिया है। वह 40-50 लाख रूपए लेकर बाहर के खिलाड़ियों को बिहार की ओर से रणजी खेलवा रहा है। जिसकी वजह से बिहार के होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सरकार के निबंधन विभाग से रजिस्टर्ड है। पहले तो सरकार इस एसोसिएशन का निबंधन रद्द करे। फिर विधानसभा की कमेटी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकलापों की जांच करे। उनके आरोपों के बाद कई विधायकों ने उनका समर्थन किया है।
सरकार कराएगी BCA की जांच
वहीं जेडीयू विधायक के लगे आरोपों पर सरकार की ओर से जवाब देने उठे मद्य निषेध और निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विधायक डॉ. संजीव कुमार की मांग से सरकार को कोई एतराज नहीं है। अगर विधानसभा की कमेटी BCA की जांच की मांग कर रही है तो सरकार को आपत्ति नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष इसकी जांच करा सकते हैं। इसके साथ ही
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे खुद इस मामले को देखेंगे। जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी वह की जाएगी।