छपरा : 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अभी से ही इसकी तैयारी में जुट गयी है। जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देश पर जद(यू) की राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्यों की नियुक्ति की गई है। सारण से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता सुधाकर भारद्वाज को पार्टी की प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा जारी सूची में उनका नाम शामिल किया गया है, जिससे छपरा सहित पूरे सारण प्रमंडल में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए सुधाकर भारद्वाज ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति आभार प्रकट किया है, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे पार्टी द्वारा सौंपे गए हर दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से निभाएंगे। सुधाकर भारद्वाज ने कहा, “पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं तन, मन से निभाऊंगा, विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, और मैं एक सच्चे सिपाही की तरह पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करूंगा. जहां भी पार्टी लड़ेगी, हम उसे मजबूती प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे”
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा द्वारा जारी लिस्ट में पटना के लिए तूफानी राम, ललन मोहन प्रसाद, लियाकत मंसूरी, कृष्ण मुरारी अग्रवाल,कंचन चौधरी, जगजीवन सिंह, शिवशंकर निषाद, शंकर सिंह, रामाश्रय प्रसाद और चंद्र किशोर का नाम शामिल है। जेडीयू के 281 जंबोजेट रणनीतिक सलाहकार समिति के सदस्यों की लिस्ट नीचे देखें…











