बिहार में कथित वोटर लिस्ट गड़बड़ी (SIR प्रक्रिया) और वोट चोरी के आरोपों को लेकर अब विवाद और गहराता जा रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने राहुल गांधी से कहा है कि वे सात दिनों के भीतर शपथपत्र देकर आरोपों को साबित करें, अन्यथा देश से माफी मांगें। चुनाव आयोग के इस रुख के बाद विपक्षी दलों में नाराज़गी बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष अब मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी में है।
जेडीयू विधायक संजीव कुमार का समर्थन
इधर, इस पूरे प्रकरण में जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग कोई राजनीतिक दल नहीं है, वह एक संवैधानिक संस्था है और उसे उसी दायरे में रहकर काम करना चाहिए। किसी नेता से माफी मांगने को कहना पूरी तरह से अनुचित और सेंसलेस है।” डॉ. संजीव कुमार ने SIR प्रक्रिया की व्यावहारिक कठिनाइयों की ओर इशारा करते हुए कहा कि “मेरे गांव में कई ऐसे वोटर हैं जो दिल्ली-मुंबई में काम करते हैं और सालों से नहीं आए, लेकिन वे घुसपैठिए नहीं हैं। उनका नाम काटा गया, अब अगर वे वापस आकर वोट देना चाहें तो क्या उन्हें रोका जाएगा?”
जेडीयू MLC नीरज कुमार ने दी सफाई
हालांकि, जेडीयू विधायक की इस टिप्पणी से पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने चुनाव आयोग का बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी एक संवैधानिक संस्था पर सार्वजनिक मंच से गंभीर आरोप लगा रहे हैं। अगर उनके पास प्रमाण हैं तो शपथपत्र दें, नहीं तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। नीरज कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है और आयोग ने जो भी जवाब मांगा है, वह संवैधानिक प्रक्रिया के तहत है।
कन्हैया कुमार ने कहा- SIR में भारी पैमाने पर धांधली.. चुनाव आयोग बुरी तरह फंस गया है
उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम हटाए जाने को लेकर विपक्ष की आपत्ति को खारिज करते हुए कहा कि अगर हर बूथ पर औसतन 70-80 नामों की बात करें, तो ये काम बूथ लेवल एजेंट का है। अगर किसी का नाम दोहराया गया है या हटाया गया है, तो सुधार की प्रक्रिया तय है।” नीरज कुमार ने व्यंग्यात्मक लहजे में विपक्ष से पूछा, “क्या जिनका पिंडदान हो गया है, उनका नाम भी वोटर लिस्ट में रखा जाए?”






















