मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। 9 साल बाद मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जदयू के सभी बड़े नेता शामिल हुए। सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार पहली बार जदयू नेताओं से मिले और सार्वजनिक रुप से होली खेली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे इंजीनियर निशांत कुमार ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआ कर दी?
बुरा न मानो होली है… सिपाही से ठुमका लगवाकर घिरे तेज प्रताप, BJP-RSS और ‘गोदी मीडिया’ पर किया पलटवार
ताजा सियासी हालात में यह सवाल महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि पटना में जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर के गेट पर लगी बड़ी सी होर्डिंग इसी ओर इशारा कर रही है। हालांकि नीतीश कुमार या निशांत कुमार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। लेकिन होली के मौके पर निशांत कुमार की सक्रिय भागीदारी और उसके बाद यह लगाया गया यह बड़ा सा पोस्टर बहुत कुछ कहता है।
JDU की पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ छा गये निशांत कुमार.. होली पर हुई पॉलिटिकल एंट्री !
शनिवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर सभी बड़े नेता शामिल हुए। नीतीश कुमार ने सबको होली की बधाई दी। इस मौके पर जदयू के नेताओं ने जमकर गुलाल उड़ाए। इस समारोह की सबसे अहम खासियत यह रही कि नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने पहली बार जदयू की होली में अपनी सक्रियता दिखाई। बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी की ओर से राजनीति में शामिल होने की अपील के बीच निशांत ने जदयू के नेताओं के साथ भी जमकर गुलाल उड़ाया और नेताओं के गाल रंगीन कर दिए।
बिहार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं.. तेजस्वी यादव ने कहा- अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार
इस मौके पर निशांत काफी खुश भी दिख रहे थे। एक मौका ऐसा भी आया जब नीतीश कुमार की मौजूदगी में मंत्री विजय कुमार चौधरी और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने एक साथ निशांत की पीठ पर हाथ रखा और निशांत ने अपना दोनों हाथ इनके कंधों पर टिका दिया। उसके ठीक अगले दिन जेडीयू दफ्तर के गेट पर यह पोस्टर लग गया। ध्यान देने की बात यह है कि इस पोस्टर को लेकर पार्टी की ओर से स्वीकारात्मक या नकारात्मक बयान नहीं आया है।