Bihar Assembly Elections 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार राजनीतिक हलचलें तेज हो गई है। राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ गई है। अक्तूबर में चुनाव होने हैं। यही कारण है राजनीतिक दलों की ओर से मोर्चाबंदी भी शुरू हो गई है। जदयू ने अपनी तैयारी को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए रविवार को बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए विधानसभा प्रभारी की घोषणा कर दी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से जारी लिस्ट में हर किसी को उनकी जिम्मेवारी बांट दी गई है। विधानसभा प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में कैंप करें। पार्टी कार्यकर्ता के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती के साथ साथ मतदान केन्द्रों तक कैसे पार्टी के कार्यकर्ता और पार्टी के वोटर जाएं इसको लेकर काम करें।



यह सूची प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी संगठन विभाग ने तैयार की है। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है, जो पार्टी के चुनावी अभियान को स्थानीय स्तर पर मजबूत करेंगे। जेडीयू पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है और लगातार नीतिगत फैसले और घोषणाएं कर रही है।