[Team Insider] राशनकार्ड धारियों को सस्ता पेट्रोल सब्सिडी योजना को विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने जटिलताओं की भरमार योजना करार दिया है। प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने हेमन्त सरकार को ठग और झूठ की सरकार बताया है।उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री जनता को गुमराह करने के लिए योजना की शुरुवात करेंगे।
जनता को गुमराह करने के लिए की योजना की शुरुवात
उन्होंने कहा कि सरकार ने एप्प लांच कर दिया लेकिन मुख्यमंत्री यह बताने का कष्ट करें कि कितने कार्डधारियों के पास एंड्रॉइड मोबाइल है। कितने कार्डधारियों के पास मोटरसाइकिल है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर व्यवस्था की घोर कमी है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्डधारियों को कई नए तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
बड़ी घोषणा लेकिन प्रक्रिया जटिल
वहीं प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा 25 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल में सब्सिडी दिए जाने की प्रक्रिया को बहुत ज़्यादा जटिल बना दिया गया है।गरीबों की तो बात छोड़ दीजिए। अगर मंत्री भी लाभुक होते तो भी वह इतनी जटिल प्रक्रिया का अनुपालन कर लाभ नहीं उठा पाते। उन्होंने कहा कि सरकार ने फिर से एक बड़ी घोषणा कर दी। लेकिन प्रक्रिया की जटिलता के कारण इसके लाभुकों की संख्या नगण्य हो जाएगी।