BOKARO : सीसीएल के बोकारो एवं करगली प्रक्षेत्र में झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले मजदूरों की मांग को लेकर सीसीएल प्रबंधन को 17 सुत्री मांग पत्र सौपा। यूनियन के अध्यक्ष बैजनाथ महतो नेतृत्व में क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव एवं ढोरी क्षेत्र प्रभारी महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया गया। यूनियन की मुख्य मांग सीसीएल कम्पनी द्वारा 73 बर्षो पहले भूमि अधिग्रहण किया गया है मगर आज तक किसी रैयतों को नोकरी मिला और ना ही मुआवजा मिला। सीसीएल ने 999 साल का फर्जी एकरारनामा किया है जो गलत लग रहा है, इसलिये फर्जी मानते हुए दुबारा अधिग्रहण करते हुए पहले किये गये अधिग्रहण को रदद् किया जाय, गरीब किसान रैयतों को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना बनाने के लिए भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाय।
क्षेत्र में तीन साल से एक स्थान पर रहने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अविलम्ब स्थान्तरण किया जाय, सीसीएल (बी& के0) करगली पाँच रैयतों ने 2018 में भूमि सत्यापन कर दिया गया है लेकिन आज तक नोकरी नही मिला है, सहित ढोरी ग्राम के सभी टोलो में विकास कार्य करवाने सम्बंधित आदेश जारी किया जाय। मौके पर मित्रजीत महतो, महेश महतो, रामचन्द्र गिरी,अरुण कुमार, सन्तोष रविदास,जगरनाथ महतो, सलेश रविदास,मिठू महतो, डेगलाल महतो,मनोज रविदास,सनी कुमार,फुलिया देवी,कंचन देवी,लीला देवी,उषा देवी,लखवा देवीहेमंती देवी,रेशमा देवी, शनचरिया देवी,सहित सैकड़ों ग्रामीण यूनियन सदस्य उपस्थित थे।