[Team Insider] JNFF वर्ष 2018 और 2019 के झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम झरखंड शहर की गरिमा और मान को बढ़ावा देता है।
फिल्म को तीन कैटेगरी मे रखा गया
इस कार्यक्रम में कॉल फॉर एंट्रीज यानी फिल्म सबमिशन करने हेतु वार्ता रखी गई है। जिसमें आगामी 30 अप्रैल तक पहली डेडलाइन एवं 31 जुलाई दूसरी डेडलाइन रखी गई है। फिल्म को तीन कैटेगरी मे रखा गया है । जॉ की नेशनल कैटेगरी, झारखंड कैटेगरी, एवं इंटरनेशनल विंडो है जिसमें पूरे देश वर्ष में से फीचर फिल्म शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, म्यूजिक एल्बम आप जमा कर सकते हैं यह जमा करने के लिए www.inff.in और filmfreeway.com/inff पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ।
झारखंड की सबसे बड़ी फिल्म महोत्सव
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक पूर्वी घोष, संरक्षक सुखदेव महतो, संरक्षक अभिषेक पड़गी और अन्य मौजूद रहे। वही इसु दौरान संजय उदय सतपथी एवं राजू मित्रा ने बताया कि यह फिल्म फेस्टिवल झारखंड की सबसे बड़ी फिल्म महोत्सव है जिसमें बॉलीवुड और फिल्म जगत के प्रेदेश के फिल्मकार भाग लेंगे।