आरजेडी कोटा से झारखंड में मंत्री बने संजय यादव आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मिलने पटना पहुंचे, जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव है, इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। पूरा युवा और बिहार मन बना चुका है, तेजस्वी यादव बिहार के नए मुख्यमंत्री बनेंगे।
‘लालू यादव कोई तांत्रिक नहीं, जो जादू टोना करेंगे… अब उनकी कहानी खत्म’
पीएम मोदी भागलपुर आ रहे हैं, इस पर संजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवा अब बंद हो गई है। गोड्डा में भी वह चुनाव प्रचार करने के लिए गए थे, क्या हश्र का हुआ सब ने देखा है। बिहार आ रहे हैं लेकिन बिहार की जनता अब उनके झांसे में आने वाली नहीं है।
लालू यादव से मुलाक़ात को लेकर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के नेता हैं, गार्जियन हैं, इसलिए हम मिलने आये हैं। यह व्यक्तिगत मुलाक़ात है। संजय यादव ने कहा कि लालू यादव मास के नेता हैं। तेजस्वी यादव आज की डेट में सक्षम हैं। उन्होंने लाखों युवाओं को नौकरी दी। बिहार का युवा तेजस्वी यादव को खोज रहा है। 2025 में बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है।