[Team insider] रांची जिला में अवैध उत्खनन के रोकथाम के लिए डीसी छवि रंजन ने पदाधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निदेश दिये हैं। सोमवार को जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अवैध उत्खनन न हो, सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई करें।
12 चेकपोस्ट किये गये चिन्हित
जिला में अवैध उत्खनन की मॉनिटरिंग के लिए बनाई गयी कमेटी ने 12 चेकपांेस्ट चिन्हित किये हैं, जहां से अवैध उत्खनन की आशंका है। कमेटी में दो अनुमंडल पदाधिकारी, चार डीएसपी और माइनिंग ऑफिसर हैं। इस सभी चेक पोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। श्री छवि रंजन ने कहा कि सभी चेक पोस्ट पर चौबीस घंटे मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात है कि नहीं इसकी रिपोर्ट दें।
अवैध उत्खनन पर करें सख्त कार्रवाई: उपायुक्त
बैठक के दौरान उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने कहा कि जिला में किसी भी परिस्थिति में अवैध उत्खनन ना हो। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने बालू के अवैध उत्खनन सहित क्रशर और ईंट भट्ठों के प्रदूषण, बिजली कनेक्शन इत्यादि की जांच के सख्त निदेश दिये। उन्होंने कहा कि टीम बनाकर छापेमारी करें। सभी अंचलाधिकारियों को निदेश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करें।
मजिस्टेªट और पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी ट्रेनिंग
जिला में चिन्हित किये गये 12 चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को अवैध उत्खनन के रोकथाम और कार्रवाई से संबंधित ट्रेनिंग भी दी गयी। इन्हें चालान की जांच और कार्रवाई से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं के बारे में विस्तार से बताया गया।