[Team insider] पंचायत चुनाव में मतगणना निष्पक्ष हो, किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका न हो इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालय में भी मतगणना केंद्र व वज्रगृह निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से बज्र गृह और मतगणना केंद्र के लिए एक टीम बनायी गयी है। इसका नेतृत्व अपर समाहर्ता राजेश बरवार कर रहे हैं। कृषि बाजार प्रांगण परिसर पंडरा में मतपेटियों को रखने और मतगणना स्थल की तैयारियों को लेकर 35 गोदाम और दुकानों को खाली कराया गया है। चार चरणों में होने वाली वोटिंग को लेकर चार बार वोटों की गिनती भी होगी। मतपेटियों को रखने का सिलसिला 14 मई से शुरू हो जायेगा। यानी एक सप्ताह बाद पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटों की गिनती होगी।
17 मई को होगी पहले चरण के वोटों की गिनती
पहले चरण के वोटों की गिनती 17 मई को होगी। दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होगा, जबकि तीसरे चरण के लिए 24 मई और अंतिम चरण के लिए 27 मई को वोटिंग होगी। झारखंड राज्य सूचना आयोग की ओर से घोषित चुनाव को लेकर दूसरे चरण की गिनती 19 मई और अंतिम दो चरणों के लिए डाले गये वोटों की गिनती 31 मई को होगी।
15 गोदामों में की जायेगी वोटों की गिनती
पहले चरण के लिए बुंडू, राहे, सोनाहातू और तमाड़ के 57 पंचायतों के लिए वोट डाले जायेंगे। पहले चरण के मतदान के बाद सारे बैलेट बॉक्स कृषि बाजार प्रांगण समिति पंडरा के वज्रगृह में लाये जायेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से वज्रगृह को लेकर 20 दुकानों को खाली कराया गया है। 15 गोदामों में वोटों की गिनती की जायेगी। 14 मई की शाम से पहले चरण के मतदान को लेकर बैलेट बाक्स वज्र गृह में रखे जायेंगे। राजधानी रांची के सभी 18 प्रखंडों के चुनाव हर चरण में होंगे। इसके लिए गिनती भी हर चरण के आधार पर होगी।