[Team insider] लंबे समय से आदोलंनरत पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर रांची पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के सामने विरोध जताया। प्रभारी ने कहा कि पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द होगी। इसके बारे में ध्यानाकर्षण करवाया गया है सरकार इस पर काम कर रही है और मुझे आश्वस्त भी कराया है कि जल्द ही पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की नियुक्ति करा दी जाएगी। वहीं राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा 31 मार्च तक इस पर निर्णय लेने के संबंध में पुछने पर प्रभारी ने कहा कि पता लगा रहा हूं और इस सबंध में उनसे बात करूंगा।
पिछले 72 दिनों से आंदोलन पर बैठे पंचायत सचिव के अभ्यर्थी
पिछले 72 दिनों से आंदोलन पर बैठे पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों ने कहा कि जब से सरकार बनी है तब से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। एक डेट लाइन आखिर क्यों नहीं तय कर दिया जाता है। जिससे कि हमलोग भी आश्वस्त हो सकें कि हम लोगों का रिजल्ट हम लोगों की भी नियुक्ति जल्द करा दी जाएगी।