RANCHI : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राज्यभर के कोने-कोने से लिपिक, पंचायत सचिव, जनसेवक, राजस्व उप निरीक्षक स्वास्थ्य कर्मी, समाहरणालय कर्मी, चतुर्थ वर्गीय कुर्मी, आंगनबाड़ी सेविका-सहियका, पोषण सखी, स्वास्थ्य सहिया, सहिया साथी, एसटीटी, बीटीटी, जलसहिया, पशुपालन एई वर्कर, एमपीडब्लू, एनएचएम कर्मी, अनुबंध, संविदा व मानदेय कर्मी मोरहाबादी मैदान पहुंचे। यहां से सभा के बाद सभी कर्मचारी राजभवन के लिए कूच कर गए। जहां बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा।
संघ के संयुक्त मंत्री सुशांत कुमार साहू ने कहा कि हमारी मुख्य मांग है कि तृतीय वर्ग के सभी राज्य कर्मियों, जिनमें लिपिक, पंचायत सचिव, राजस्व उप निरीक्षक व अन्य हैं, उनका न्यूनतम ग्रेड पे 2400 रुपया किया जाए। चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग के रिक्त कुल पदों के 50 फीसदी पद पर प्रोन्नति दी जाए। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सहिया, बीटीटी, एसटीटी, पारामेडिकल कर्मियों, एएनएम के लिए संवर्गीय नियमावली बनाई जाए। पद के अनुरूप वेतन, मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी करते हुए प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त किया जाए, साथ ही नियमित किया जाए।