झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं। वहीं इस घटना के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर है। इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ये सरकार पेपर लीक की तरह ही रेल हादसों पर रिकॉर्ड बनाना चाहती है। सपा मुखिया ने कहा कि ये सरकार रिकॉर्ड बनाना चाहती है रेल हादसों पर… पेपर लीक में रिकॉर्ड बनाया सरकार ने और अब रेल हादसे…. सरकार सिर्फ बड़े बड़े दावे करती है। लोगों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा बजट है फिर भी दुर्घटना क्यों हो रही हैं? लोगों को सुविधाएं क्यों नहीं मिल रही हैं… आज की घटना में जिन लोगों की जान गई उनके लिए सरकार कुछ करें और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो उस के लिए कोई पुख्ता इंतजाम करें।
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, कई ट्रेनें रद्द
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि ”न तो पुल-पुलिया, सड़कों के धंसने और टूटने व दरकने का सिलसिला थम रहा है और ना ही दुःखद रेल दुर्घटनाओं का। जान-माल की क्षति निरंतर जारी है। पिछले दस सालों से देश की बागडोर जिन लोगों के हाथों में है, उन लोगों को इन सब की तनिक भी परवाह नहीं है। कोरी बयानबाजी की आड़ में भ्रष्टाचार ही इनके शासन का सार है। रेलवे सुरक्षा के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें तो खूब कीं सरकार में शामिल लोगों ने, मगर दुर्घटनाओं से सीख लेते हुए दुर्घटनाओं की रोक-थाम के लिए कोई गंभीर व सार्थक प्रयास कभी नहीं किया।
हरेक दुर्घटना के पश्चात् निचले व मध्य स्तर के कर्मचारियों व अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय कर निलंबन की कार्रवाई, समीक्षा व जाँच का कोरम पूरा दिया जाता है और तमाम लापरवाहियां, कोताहियाँ यथावत जारी रहती हैं। बयानवीरों की सरकार के लिए दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाली आम जनता की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व् पीड़ित परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं।”