केंद्रीय मंत्री और सांसद जीतन राम मांझी (Jitanram Manjhi) ने अपने ‘कठमुल्ले’ वाले बयान पर घेरे जाने के बाद एक्स पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, बीते बुधवार (26 मार्च, 2025) को पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठनों ने धरना दिया गया था। इस धरना प्रदर्शन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे।
तो क्या होश में नहीं रहते नीतीश कुमार.. फोटो सेशन में एक मिनट तक जोड़े रहे हाथ, RJD ने उठाया सवाल
इसको लेकर मांझी ने यह कहा था कि धरना देने वाले कठमुल्ले हैं। इसके बाद वह ट्रोल होने लगे। अब इस पर उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैंने ओवैसी गैंग को कठमुल्ला कहा तो कुछ लोग मुझे ट्रोल करने लगे। वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर दूं कि जीतन मांझी उनके रहमो-ओ-करम पर सांसद या मंत्री नहीं बना बल्कि गया जी की जनता मालिक के दम पर बना है।

जीतन राम मांझी ने आगे लिखा कि गया जी की जनता मालिक को पता है कि उनका सांसद हर दिन गया के विकास के लिए काम कर रहा है। वैसे मैं कठमुल्ले गैंग को बता देना चाहता हूं कि जीतन मांझी का रोम-रोम सेक्युलर है। मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। मुस्लिम भाई, बहनों, अभिभावकों की मैं हमेशा इज्जत करता हूं पर जो लोग इस्लाम के नाम पर कौम को बदनाम करेंगे उन्हें मैं कठमुल्ला ही बोलूंगा। इस्लाम और मुसलमान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद ही रहेगा।”
जीतन राम मांझी ने क्या कहा था?
दरअसल, वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष तो हंगामा कर ही रहा है, साथ ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई अन्य संगठन भी इसके विरोध में हैं। बुधवार को पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन हुआ। जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से यह कहा था कि धरना देने वाले कठमुल्ले हैं। उन्होंने इस धरना-प्रदर्शन को गलत बताया था। कहा था कि ये लोग राजनीति कर रहे हैं। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोग हैं। नरेंद्र मोदी सर्वधर्म समभाव की बात करते हैं।