रांची: गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट कर हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव से पहले झारखंड के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर सवाल उठाते हुए सरकार और उनके करीबियों पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने पिछले एक महीने में ट्रांसफर पोस्टिंग को एक उद्योग में बदल दिया है। साथ ही इसके जरिए अधिकारियों से जमकर वसूली हुई है। दुबे ने बाकायदा 2000 करोड़ की वसूनी का आरोप लगाया है। इसक बाद उन्होंने कहा कि इस वसूली को पार्टी के चंदे के रूप में प्रदर्शित किया गया है। निशिकांत ने चुनाव आयोग को भी इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पिछले एक महीने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी आपकी सरकार ने तबादला उद्योग यानि ट्रांसफ़र पोस्टिंग का रिकॉर्ड बनाया है ।आपकी ईमानदारी पर मुझे पूरा भरोसा है लेकिन सुनने में आया कि आपके इर्द-गिर्द के लोगों, सलाहकारों ने जमकर माल बनाया है, क़रीब क़रीब 2000 करोड़ की वसूली हुई है, आपको इसकी जॉंच करवानी चाहिए, सभी इसको चुनावी चंदे से जोड़ते हैं, चुनाव आयोग @ECISVEEP को भी थोड़ा आदर्श चुनाव के लिए मेरे झारखंड पर ध्यान देना चाहिए। बता दे इस पोस्ट को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपने वाल पर रीट्वीट किया है। बताते चलें कि पिछले एक महीने से झारखंड में बड़े पैमाने पर तबादलें हो रहें हैं।