RANCHI : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कमलेश सिंह ने राज्य में बालू की कालाबाजारी का मसला उठाया है। प्रेस क्लब, रांची में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक ओर पलामू में सुखाड़ की मार है। ऊपर से बालू की किल्लत ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। सुखाड़ के बाद किसान मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन अब बालू की समस्या ने पलामू सहित अन्य जगहों पर विकराल रूप ले लिया है। तमाम निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं। कहीं बालू मिल भी रहा है तो वह चार से पांच हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर। पलामू में बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से अवैध बालू ढुलाई का धंधा जोर शोर से जारी है। हर दिन सैकड़ो ट्रैक्टर नदी से निकाल कर बेचा जा रहा है। इस खेल में स्थानीय प्रशासन से लेकर जिले के बड़े अधिकारी तक शामिल हैं। कहें कि सरकार भी बालू की कालाबाजारी में संलिप्त है पर, अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अब बालू के मुद्दे को लेकर एनसीपी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। अगर जल्द बालू घाट की नीलामी नहीं हुई तो पार्टी राज्य में बड़ा आंदोलन करेगी, सरकार तैयार रहे।
लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया पवित्र जिसका अपमान कर रही है भाजपा : शैलेंद्र प्रताप सिंह
तरैया. बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं...