राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन ने बिहार पुलिस को नई चुनौती दी है। जोगा डॉन अमेरिका के सैक्रामेंटो शहर से अपने गैंग का संचालन कर रहा है। पुलिस जांच में पता चला है कि जिस नंबर से सांसद को धमकी भरा कॉल किया गया, उसकी लोकेशन सैक्रामेंटो, अमेरिका में पाई गई है। बिहार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से मदद मांगी है। यह हाई-प्रोफाइल मामला अब EOU को सौंप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जोगा डॉन ने अपने गुर्गों की रिहाई और खर्चे के लिए सांसद से 20 करोड़ रुपये की मांग की है। उसने सांसद और उनके परिवार को जान से मारने और अपहरण करने की धमकी भी दी। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा कि “मैं गैंगस्टर हूं। हमारे कई लोग जेल में हैं। तुम्हारे घर के सभी सदस्यों के बारे में मुझे सब पता है। 20 करोड़ रुपये दो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।”
आपको बता दें कि जोगा डॉन हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है और एक बड़ा गैंगस्टर माना जाता है। उसका भाई सुरेंद्र भी गैंगस्टर था, जिसे पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था। हाल ही में, जोगा डॉन को फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह अब अमेरिका में है और वहां से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
सांसद संजय यादव ने धमकी भरे कॉल के बाद सचिवालय थाना में एफआईआर दर्ज कराई। कॉल 18 जनवरी को एक भारतीय नंबर (+91-9166641611) से आया था, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि इसका संचालन अमेरिका से हुआ था। पटना पुलिस ने मामले को अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए EOU को पत्र लिखकर जांच में मदद मांगी है। अब पुलिस अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर मामले को हल करने की कोशिश कर रही है।