रांची: भाजपा कार्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। लोजपा और भाजपा की इस संयुक्त प्रेस वाता में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि “कल ही दोनों पार्टी (भाजपा-लोजपा) के प्रभारी मौजूद थे और आप सबके सामने घोषणा की गई कि भाजपा-लोजपा गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। गठबंधन की सीटों को लेकर सारी बातचीत हो चुकी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने झारखंड में भी साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। झारखंड की जो दुर्दशा है, जिस तरह से सरकार ने पिछले पांच सालों में झारखंड के लोगों के साथ विश्वासघात किया है, जिन लोगों ने झारखंड को लूटा है, उनसे झारखंड को मुक्त कराना है और झारखंड में एक बेहतर सरकार बनानी है क्योंकि झारखंड मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। बतातें चलें कि असम के मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वकर्मा आज लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान से उनके डोरंडा स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकत की। हिमंता विश्वकर्मा एवं बिरेन्द्र प्रधान के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई इसके बाद हिमंता विश्वकर्मा अपने गाडी में साथ बिठाकर लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान को सामूहिक प्रेस वार्ता के लिए भाजपा कार्यालय लेकर पहुंचे। इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के जमुई सांसद सह प्रदेश प्रभारी अरुण भारती मौजूद रहे। चुनाव के वक़्त अपने घटक दल लोजपा के राज्य प्रमुख से मुलाक़ात को लेकर हिमंता विश्वकर्मा ने बताया कि लोजपा हमारा महत्वपूर्ण घटक दल है। बीजेपी अपने सभी दलों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रधान, किसान प्रकोष्ठ क प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी, प्रदेश आईटी सेल के अध्यक्ष अभिषेक राय, कार्यालय प्रभारी राजेश रंजन वर्मा एवं रतन पासवान मौजूद रहे।
समाज में अश्लीलता के खिलाफ गंभीर हुए बिहार DGP विनय कुमार.. बोले- किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं
बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने मंगलवार को पटना में आयोजित ‘उड़ान’ नामक संवादात्मक सत्र में समाज में...