रांची: हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गांडेय से ही दुवारा फार्म भरा है। कल्पना ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट जारी कर कहा कि गांडेय विधानसभा के अपने लोगों की सेवा करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो उम्मीदवार के रूप में मैंने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। गांडेय विधानसभा की जनता का स्नेह, आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और मां का आशीर्वाद तथा हेमन्त जी का साथ ही मेरा हौसला है, मेरी ताकत है, मेरा विश्वास है। जीतेंगे गांडेय! जीतेगा झारखण्ड! बता दें प्रदेश में झामुमों 41 सीओ पर अपने प्रत्याशी उतार रही है। आज जेएमएम ने अपने तीसरी लिस्ट भी जारी कर पांच लोगों के नाम का ऐलान किया। इधर सीएम पत्नी कल्पना सोरेन भी आधी आबादी को साधने में कोई कसर बाकि नहीं रख रही है। लगातार जनसभाओं में कल्पना झामुमों के लिए वोट मांगती दिख रहीं है।
Patna News : JP Airport को बम से उड़ाने की धमकी.. एयरपोर्ट डायरेक्टर को ईमेल पर मिला थ्रेट
Patna News राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (JP Airport) पर शुक्रवार रात बम की धमकी वाला एक...