कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा आज पटना पहुंच चुकी है। कन्हैया कुमार समेत कांग्रेस के अन्य नेता पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा के दौरान पटना के अलग-अलग इलाकों में पदयात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा का समापन 11 अप्रैल यानि शुक्रवार को होगा। कांग्रेस की इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का घेराव करने की भी योजना है। आज यात्रा का 26वां दिन है। पटना के सदाकत आश्रम पहुंचे कन्हैया कुमार ने कहा कि कल पदयात्रा करते हुए हमलोग सीएम नीतीश से मिलने का प्रयास करेंगे।
तेजस्वी यादव के क्राइम बुलेटिन की बिहार पुलिस ने खोल दी पोल.. सम्राट चौधरी ने भी दिया जवाब
बताया जा रहा है कि इस दौरान 5000 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे। बता दें, इससे पहले मंगलवार को कन्हैया की यात्रा बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में थी। वहीं आज गुरुवार को झंडोत्तोलन के साथ पटना में यात्रा की शुरूरात हो गयी। शाम 6 बजे पटना यूनिवर्सिटी पहुंचकर यात्रा समाप्त हो जाएगी। यात्रा का रूट गुरुद्वारा, झाऊगंज, हाजीगंज, मारूफगंज, मालसलामी, गौरीदास रोड की मंडी, सिमली, गुरु का बाग तक होगा। वहीं इसके अलावा पत्थर की मस्जिद, दरगाह रोड, मुसल्लहपुर हाट, भीखना पहाड़ी, रमना रोड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी गेट तक भी यात्रा जाएगी।
बीजेपी नेता अश्वनी चौबे ने कहा सीएम नीतीश बनेंगे उप प्रधानमंत्री.. भड़क गई जेडीयू
कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से इस पदयात्रा से जुड़ने की अपील की है। कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा कि कल विश्राम के बाद आज ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पटना साहिब से चलेगी। बिहार को रोजगार और अधिकार के लिए आइए पटना में मिलते हैं। हाथ से हाथ जोड़कर कदम से कदम मिलाते हैं और नया बिहार बनाते हैं।