कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा के क्रम में पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान कन्हैया कुमार ने शहर की विभिन्न सड़कों पर यात्रा निकालकर संदेश दिया और युवाओं से बात भी की। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि वक्फ़ बोर्ड का लोकसभा में पेश होना सरकार की नीति से ज्यादा खराब नीयत होने की तरफ इशारा करता है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की साजिश है। वह आपस में लोगों को लड़ाना चाहती है. गली मोहल्ले में लड़ाई लगाना चाहती है।
जेडीयू अब भाजपा हो गई है.. वक्फ़ बिल पर बोले तेजस्वी यादव, लालू के हेल्थ की भी दी जानकारी
सरकार कह रही है कि इस बिल से मुसलमानों का फायदा होगा, वही सरकार उत्तर प्रदेश में फरमान जारी कर मुसलमानों को अपने घर के छत पर नमाज पढ़ने से रोक रही है तो वह मुसलमानों का भला कैसे करेगी। कन्हैया कुमार ने कहा कि जैसे अंग्रेज़ फूट डालो राज करो की नीति अपनाकर यहां लोगों को लड़ा कर यहां का सामान अपने देश भेजते थे, वैसे ही यह सरकार आपस में लोगों को लड़ा कर वक्फ़ की जमीन अपने पूंजीपति दोस्तों को दे देगी। इसे हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे। कन्हैया ने कहा कि इसके खिलाफ पुरजोर आंदोलन किया जाएगा।
बिहार में अपराध को लेकर बीजेपी और जदयू पर बरसे कांग्रेस नेता.. पुलिस भी सुरक्षित नहीं
अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं है, बल्की बिहार में जो बेरोजगारी और पलायन का दर्द है उसको लेकर हम यात्रा पर निकले हैं। लोगों का काफी समर्थन हमें मिल रहा है। लोग परिवर्तन चाहते हैं। यहां पर कोचिंग है। कोचिंग में जो लोग पढ़ रहे हैं उन्होंने बताया कि डोमिसाइल लागू होना चाहिए। अपने राज्यों में बिहारी होने का कोई लाभ नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि पलायन का कारण इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, कानून व्यवस्था की कमी, अगर यह चीज दुरुस्त कर दिया जाए कोई भी व्यक्ति अपना घर बार छोड़ कर बाहर जाना नहीं चाहता है।