Congress Maha-Rojgar Mela In Patna: बिहार में युवा कांग्रेस द्वारा पटना में ‘महा रोजगार मेले’ का आयोजन किया गया है जिसमें भारी संख्या में युवा जुटे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ये भीड़ बताती है कि BJP-JDU सरकार ने युवाओं को नौकरी नहीं दी, सिर्फ झूठी दिलासा और जुमले दिए हैं। इन हजारों मेहनती युवाओं की उम्मीद कांग्रेस से है। हम उनके सपनों को साकार करने की राह आसान कर उन्हें नौकरियां दिलवा रहे हैं। कांग्रेस के युवा नेता अखिल भारतीय NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है।

उन्होंने कहा है कि हम लोग आज रोजगार मेला का आयोजन पटना में कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार गुंडों को रोजगार दे रही है। हमारी सरकार बनेगी तो हम लोगों को रोजगार भी देंगे, नौकरी भी देंगे और युवाओं के हाथ खाली ना रहे इसका इंतजाम हम लोग करेंगे। कन्हैया कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवी देवताओं का नाम ले इसमें कहीं कोई गलत बात नहीं है लेकिन उनको याद रखना चाहिए कि बिहार के लोगों से उन्होंने जो वादा किया उसको पूरा कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं यह उनको याद रखना चाहिए।
Bihar Politics : कृष्णा अल्लावरु ने बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और अपराध के लिए बीजेपी को घेरा..
वहीं पटना की सड़कों पर ‘तेजस्वी सरकार’ का पोस्टर लगाने पर और उसमें कांग्रेस के किसी नेता की फोटो नहीं होने पर उन्होंने कहा कि सभी दल अपना अपना पोस्टर लगाते हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। हम लोग एकजुट हैं। महागठबंधन एकजुट है और महागठबंधन की सरकार बनेगी बिहार की जनता इस बार बदलाव करेगी।