दिवंगत पिता संजय कपूर की संपत्ति को लेकर उनकी तलाकशुदा पत्नी करिश्मा कपूर के बच्चों ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस पर बुधवार को अदालत में सुनवाई शुरू हुई, तो संजय कपूर की प्रॉपर्टी की लड़ाई खुलकर सामने आ गई. इस याचिका से संजय कपूर की मौत के बाद उनकी 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति में से करिश्मा के बच्चों ने अपना हिस्सा मांगा है. करिश्मा कपूर के बच्चों में 20 साल की समायरा और 14 साल के कियान ने कोर्ट में अपनी सौतेली मां प्रिया सचदेव कपूर के खिलाफ केस दायर किया है. उनका आरोप है कि प्रिया ने उनके पिता की वसीयत में हेराफेरी की है, ताकि पूरी दौलत पर कब्जा किया जा सके. दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रिया कपूर से संजय कपूर की मृत्यु की तारीख तक की सभी संपत्तियों का ब्योरा मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.
नीतीश कुमार से मिले झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा.. बिहार विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा
प्रिया कपूर के वकील राजीव नायर ने हाईकोर्ट में कहा कि यह मामला सुनवाई योग्य नहीं है. वहीं करिश्मा कपूर के वकील जेठ मलानी ने ‘फर्जी वसीयत’ का दावा करते हुए अदालत में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम दिवंगत संजय कपूर की संपत्ति के बंटवारा चाहते हैं.
करिश्मा की ओर से पेश हुए वकील जेठमलानी ने कपूर की मृत्यु के बाद की कुछ तारीखों पर अदालत का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा, प्रिया कपूर की ओर से पहले वादी पक्ष को बताया कि कोई वसीयत नहीं थी.कुछ संपत्ति एक ट्रस्ट के पास है. कुछ समय बाद, पूर्व पत्नी (करिश्मा) और वर्तमान पत्नी (प्रिया) के बीच बैठकों और बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट के प्रावधानों पर चर्चा के लिए ताज मानसिंह, दिल्ली में एक बैठक आयोजित की जाए.





















