यूक्रेन में अब भी सैकड़ों बच्चे फंसे हैं। उनको अब खाने-पीने की समस्या हो रही है। इससे बिहार में उनके परिवार वाले चिंतित हो रहे हैं। कटिहार जिले की निधि झा के परिजन लगातार अपनी बेटी की घर वापसी गुहार लगा रहे हैं। मां-बाप खाना-पीना छोड़कर सरकार से बस बेटी के घर वापसी कराने की अपील कर रहे हैं।
दो दिन पहले तक सामान्य था परिवार
निधि द्वारा सकुशल होने की जानकारी दिए जाने पर दो दिनों तक परिवार सकुशल था। फिर निधि ने फोन पर बताया कि खाने-पीने के सामान खत्म हो गए हैं। बाजार बंद है और कोई बाहर नहीं जा सकता। तब से परिवार वालों की नींद उड़ गई है। निधि के मां-पिता कहते हैं कि किसी भी हालत में सरकार उनकी बेटी को उन तक पहुंचा दे। निधी यूक्रेन के खरकीब में फंसी है, जहां फिलहाल जंग की चर्चा है।
यह भी पढ़ें : Darbhanga:स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से कूदकर भागने लगे यात्री, अफरा-तफरी मची