दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई उन्हें अपनी गिरफ्त में ले ली है जिसके बाद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल काफी गुस्से में नजर आई। अपना गुस्सा उन्होंने सोशल मीडया पर जाहिर करते हुए कहा कि अब वह सबकी सद्बुद्धि के लिए नहीं तानाशाह के विनाश के लिए प्रार्थना करेंगी।
बिहार के 6 जिलों में वज्रपात से 8 लोगों की मौत… मुख्यमंत्री ने की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने राउज ऐवेन्यू अदालत परिसर में गिरफ्तार कर लिया। लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। जिससे सुनीता केजरीवाल काफी नाराज दिखीं। सुनीता केजरीवाल ने कहा पति की जमानत पर रोक और सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी को तानाशाही और इमरजेंसी करार दिया। उन्होंने एक्स पर कहा, ’20 जून को अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ईडी ने स्टे लगवा लिया। अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया। और आज गिरफ्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए। ये कानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।