बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को पटना के महावीर मंदिर में आचार्य किशोर कुणाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल के बेटे सायन, सांसद शांभवी चौधरी, उनके पिता अशोक चौधरी और बिहार के कई मंत्री भी उपस्थित थे।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा किशोर कुणाल के स्कूल ‘ज्ञान निकेतन’ से प्राप्त की और वह मेरे लिए गुरु समान थे। पटना में भव्य रूप से रामनवमी का आयोजन भी उनके आशीर्वाद से हुआ था। आज मैंने पितातुल्य आशीर्वाद देने वाले अपने अभिभावक को खो दिया है। उनका योगदान हमारे लिए सदैव याद रहेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि किशोर कुणाल एक महान समाजसेवी, ईमानदार और सत्यनिष्ठा के अनुपम उदाहरण थे। उनके द्वारा किए गए धार्मिक, शैक्षिक और सामाजिक कार्य हमेशा हमारे दिलों में अमर रहेंगे। उनका योगदान अविस्मरणीय है, विशेषकर महावीर कैंसर अस्पताल, महावीर वात्सल्य अस्पताल, ज्ञान निकेतन जैसे संस्थानों की स्थापना से उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
मंत्री ने कहा, “आचार्य किशोर कुणाल ने अपनी दूरदर्शिता और निस्वार्थ सेवा से समाज को एक नई दिशा दी। उनके योगदानों को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है। वह न केवल एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे, बल्कि एक ऐसे मार्गदर्शक थे जिनके विचार और आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे। इस दुखद घड़ी में हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति मिले।”