बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। लेकिन सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता अक्सर चुप्पी साध ले रहे हैं। आज बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु पटना पहुंचे। वहीं जब उनसे सीट शेयरिंग पर मीडिया ने सवाल किया तो वह कुछ भी बोलने से बचते हुए नज़र आये। इससे पहले भी वह सीएम फेस को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोले।
वहीं कृष्णा अल्लावारू ने बिहार में राहुल गाँधी के आगमन को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने 7 अप्रैल को राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर बताया कि कल राहुल जी के बिहार में तीन कार्यक्रम हैं। ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में बेगूसराय में कार्यक्रम है। उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन है। उसके बाद सदाकत आश्रम में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
“वक्फ संपत्ति अल्लाह की, इस पर गैर-मुस्लिमों का भी हक”
वहीं उन्होंने लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव शीघ्र स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली एम्स में भी कृष्णा अल्लावारू ने लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात की थी।