बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को बड़ी जिम्मेदारी दी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद बिहार सरकार ने कुंदन कृष्णन को एडीजी मुख्यालय के पद पर नियुक्त किया। तेजतर्रार IPS की पहचान वाले कुंदन कृष्णन की बिहार में मौजूदगी अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को प्रमोट करती है। अब बिहार सरकार ने कुंदन कृष्णन की जिम्मेदारी को और बढ़ा दिया है।
दरअसल, पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया है कि स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की कार्य क्षमता एवं गुणवता को समृद्ध बनाने के लिए इसकी जिम्मेदारी भी एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन के पास होगी। लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखने की दिशा में सभी कार्यों को पूरा कराने के लिए कुंदन कृष्णन को फ्री हैंड दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय ने अपने आदेश में कहा है कि अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एसटीएफ को सौंपे गये कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए अपना निदेश एवं सुझाव देंगे। इसके साथ ही वे एसटीएफ के कार्यों का सुपरविजन भी करेंगे। हालांकि पुलिस मुख्यालय ने एसटीएफ की स्थापना संबंधी फाइल एडीजी हेडक्वार्टर के जिम्मे नहीं दी है।
समझा जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा कुंदन कृष्णन को यह जिम्मेदारी देना बिहार में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की कवायद है।
