मोकामा में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना और राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है और मोकामा जैसी घटनाएं इसकी गवाही देती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि उनकी सरकार आती है तो वे कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर देंगे।
मुख्यमंत्री अचेत हो चुके हैं… मोकामा गोलीकांड पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
ललन सिंह ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “तेजस्वी यादव जी क्या बोलेंगे? तेजस्वी यादव जी को यह बताना चाहिए कि अनंत सिंह की पत्नी को टिकट किसने दिया था? अनंत सिंह को टिकट किसने दिया था? हमने दिया था! क्या तेजस्वी यादव जी ऐसा ही बोलते रहते हैं?” केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव के बयान को बेतुका बताते हुए कहा कि जब उनकी पार्टी के सदस्य ही ऐसे आरोपों से घिरे हों तो उन्हें दूसरों पर उंगली उठाने का हक नहीं है।
तेजस्वी यादव के द्वारा यह बयान दिए जाने पर कि “हमारी सरकार रही थी तो हम कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर देंगे” ललन सिंह ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “छोड़िए, उनके पिताजी तो आए थे, उन्होंने इतनी कानून व्यवस्था दुरुस्त कर दी थी कि बिहार में अपहरण का राज हो गया था।”
केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव की सरकार के दौरान बिहार में अपराध की स्थिति को लेकर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि अगर कोई कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला है, तो उसे पहले अपनी पार्टी के अतीत को देखना चाहिए।