आज राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन है। ऐसे में पार्टी के सभी नेताओं का बधाई देने के लिए ताँता लगा हुआ है। परिवार के सभी सदस्यों ने लालू यादव को बधाई दी। मीसा भारती ने तो अपने बच्चों के साथ रात को ही लालू यादव का जन्मदिन केक कटवाकर मनाया। राबड़ी आवास पर भी आज सुबह से ही जश्न का माहौल है। ऐसे में आज सबकी निगाहें लालू परिवार और पार्टी से निष्कासित तेज प्रताप यादव को ढूंढ रही थी।
ऐसे मे एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव वीडियो कॉल के जरिये अपने पिता लालू यादव को बधाई देते नज़र आ रहे है। ये वायरल वीडियो आज तेजी से सोशल मीडिया पे छाया हुआ है। लेकिन ये वीडियो 2 साल पुराना है। कुछ दिन पहले तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पे अपने प्यार का इज़हार किया था जिसके बाद काफी हंगामा हुआ और तब लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को ना केवल अपने घर से निकाल दिया बल्कि साथ में राजद की पार्टी से भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।
लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मनाया जन्मदिन.. तलवार से 78 किलो का लड्डू काटा
ऐसे मे आज लालू प्रसाद का जन्मदिन है और तेजप्रताप का अपने पिता लालू यादव को बधाई देने वाला ये वीडियो बिहार में सोशल मीडिया पे जबरदस्त वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो लालू के जन्मदिन पर तेजप्रताप का पुराना वीडियो कॉल है जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो कॉल के दौरान तेज प्रताप यादव को देखते ही लालू यादव ने कहा हां बाबू, जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने कहा-पापा हैप्पी बर्थडे।
वीडियो कॉल के दौरान तेज प्रताप यादव ने लालू यादव से कहा कि वह बरसाना में हैं। इसके बाद लालू यादव ने तेज प्रताप यादव से कहा कि वह बरसाना में बाबा के यहां चले जाएं। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने भी कहा कि हां रमेश बाबा के यहां, वहीं बर्थडे का केक कटेगा। तेज प्रताप की बात सुनकर लालू यादव ने भी कहा कि हां ठीक है। इस दौरान लालू यादव और तेज प्रताप यादव के बीच हुई बातचीत में दोनों के बीच प्यार साफ झलक रहा था।