राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपने आवास पर झंडा फहराया और सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में बहुत सारे लोगों ने अपनी आहुति दी है। यही कारण है कि आज हम झंडा फहरा रहे हैं और इस अवसर पर सभी आहुति देने वालों को हम नमन करते हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस यादव ने कहा कि आज सभी लोगों को नमन करते हैं और अर्पित करते हुए हम लोग आज 15 अगस्त का झंडा फहरा रहे हैं। सभी लोगों को मेरा नमन।
बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा देश अपने शहीदों को याद करता है जिनके बदौलत देश को आजादी मिली। आज के दिन सबको संकल्प लेना चाहिए कि देश और मजबूती से तरक्की करें। तरक्की के दिशा में लोगों को मिल जुल कर काम करना चाहिए ताकि देश और ज्यादा मजबूत हो सके।

राबड़ी आवास पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ ध्वजारोहण किये और झंडोतोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। पूर्व सीएम राबड़ी देवी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
तेजप्रताप यादव ने कहा- नीतीश नहीं, 10 लाख रोजगार महागठबंधन सरकार की देन है…
