राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली में हैं। एक दिन पहले ही राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब स्कैम में उन्हें जमानत मिली है। जमानत के बाद लालू यादव दिल्ली में ही हैं। मीसा भारती के आवास पर वे रह रहे हैं। गुरुवार शाम उनकी मुलाकात पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से हुई। मीसा भारती के आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद दोनों ने साथ में डिनर भी किया है। दो नेताओं की मुलाकात हो और मायने सियासी न निकाले जाएं, ऐसा हो नहीं सकता। लेकिन लालू और स्वामी की इस मुलाकात पर सार्वजनिक कोई अपडेट नहीं है।
गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाला से लेकर लैंड फॉर जॉब और आईआरसीटीसी घोटाला सहित अन्य मामलों में जमानत पर हैं। उनकी पार्टी बिहार में सत्ता में हैं और दोनों बेटे मंत्री हैं। हाल ही में बिहार में जातीय गणना पूरी होकर रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है, जो लालू यादव की सालों पुरानी मांग थी।
इसके बाद से भाजपा पर ज्यादा तेज हमलावर लालू यादव और सुब्रमण्यम स्वामी की मुलाकात को 2024 के लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लालू यादव से स्वामी की यह मुलाकात डिनर और हेल्थ अपडेट लेने भर की रही है।