राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी कोलकाता में अपनी बहू राजश्री और पोते से मिलकर आज यानी सुबह पटना पहुंच गए हैं। लालू यादव ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत नहीं की। न ही राबड़ी देवी ने। 26 मई को पूरा लालू परिवार कोलकाता के लिए रवाना हुआ था। आज लालू यादव और राबड़ी देवी पटना लौट आये हैं।
तेजस्वी यादव के बेटे का लालू-राबड़ी ने किया नामकरण.. दादा के नाम से जानेगी दुनिया
बता दें कि कल यानी मंगलवार को बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव बेटे का जन्म दी थी। इस खास पल के इंतजार के लिए लालू परिवार पहले से ही कोलकाता में मौजूद था। तेजस्वी यादव अभी भी पत्नी राजश्री के साथ कोलकाता में मौजूद हैं। साथ ही आज लालू यादव ने अपने पोते का नामकरण भी कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी। लालू यादव ने अपने पोते का नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है।