राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण उनकी तकलीफ बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक, ब्लड शुगर बढ़ने की वजह से एक पुराने जख्म में इंफेक्शन हो गया है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई। पटना के राबड़ी आवास पर उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल दिल्ली ले जाने की सलाह दी है। लेकिन दिल्ली जाने से पहले लालू यादव को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वक्फ़ बिल को रोकने दिल्ली रवाना हुईं सांसद मीसा भारती.. बोलीं- JDU क्लियर करे अपना स्टैंड
दिल्ली ले जाने से पहले मेडिकल जांच के लिए लालू को पारस ले जाया गया है। वही उनकी पत्नी राबड़ी देवी पटना एयरपोर्ट पहुंची हैं। राबड़ी देवी पटना से दिल्ली रवाना होंगी। ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि पारस हॉस्पिटल में मेडिकल टीम की जांच के बाद लालू को दिल्ली ले जाया जाएगा।

राजाबाजार स्थित पारस हॉस्पिटल के बाहर राजद सुप्रीमो के समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। जैसे ही उन्हें मालूम चला की उनके नेता लालू यादव को पारस लेकर आया गया है तो वो भी अस्पताल के बाहर पहुंच गये। लोगों की भीड़ को देखते हुए पारस हॉस्पिटल के बाहर सुरक्षा व्य़वस्था बढ़ा दी गयी है।