Bihar News : बिहार में मतदाता सूची के “विशेष गहन पुनरीक्षण” के विरोध में महागठबंधन द्वारा आयोजित बिहार बंद के दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई थी, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। वैशाली जिले में एक बुजुर्ग ने अपनी भैंसों को सड़क पर खड़ा कर चक्का जाम कर दिया था। यह दृश्य देखते ही देखते वायरल हो गया, और अब इस ‘भैसिया चक्का जाम’ के प्रतीक बन चुके बुजुर्ग को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने खुद सम्मानित किया है।
राजद के आधिकारिक सोशल मीडिया (एक्स) हैंडल से इसका वीडियो साझा किया गया है, जिसमें लालू यादव न सिर्फ उस बुजुर्ग से मिलते हुए दिख रहे हैं, बल्कि उनके ‘जज़्बे’ की भी तारीफ़ कर रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर हो रहे षड्यंत्र के ख़िलाफ़ इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित बिहार बंद के दौरान भैसिया चराने वाले लालूवादी बाबा ने अपनी भैंसों से चक्का जाम कर देश और बिहार की NDA सरकार को ऐसी आँख दिखाई कि पूरा देश बिहार को मान गया। लालू प्रसाद ने भी उनके जज़्बे को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया! जन जन में लालू हैं, कण कण में लालू हैं।”