बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है, लेकिन उससे पहले ही सियासी माहौल गर्म हो गया है। एनडीए, पीएम मोदी और उनकी मां पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को मुद्दा बनाकर विपक्ष पर हमलावर है। वहीं, अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर नई पोस्ट डालकर राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ा दी है।
दिलीप जायसवाल का बयान, हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं
लालू प्रसाद ने लिखा ..ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा।
इससे पहले भी उन्होंने पीएम मोदी को गाली दिए जाने के मुद्दे पर बीजेपी के बंद को लेकर हमला बोला था। उन्होंने सवाल किया था कि,क्या प्रधानमंत्री ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि पूरे बिहार की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को हल्के में ना लें।
वहीं, प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने 2 सितंवर को उनकी मां को गाली देने को लेकर कहा था, ‘बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है. ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है. मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है. मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है.






















