राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक(अधिवेशन) आज पटना के बापू सभागार में आयोजित की जा रही है। इस विशेष अवसर पर पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को 13वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताज पहनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे करेंगे।
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर.. तेजस्वी को सीएम बनाने का संकल्प
लालू यादव ने 23 जून को पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। उनके खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं किया, जिसके बाद उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसकी विधिवत घोषणा निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. पूर्वे द्वारा की गई थी। आज की बैठक में इसी की औपचारिक पुष्टि और ताजपोशी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
चुनाव आयोग से मिलकर खूब गुस्से में तेजस्वी यादव.. बोले- 4-5 करोड़ बिहारियों के लिए आप क्या करेंगे?
शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता भी लालू यादव ने की। आज की परिषद बैठक में उनके छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। RJD की इस अहम बैठक को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति से भी जोड़ा जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और उम्मीद जताई जा रही है कि लालू यादव के नेतृत्व में RJD आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।