नालंदा: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने श्री कृष्णवल्लभ की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ा राजनीतिक संदेश दिया।
‘बिहार में अपनी सरकार बनानी है’
लालू यादव ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि उनका एकमात्र लक्ष्य बिहार में राजद की सरकार बनाना और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा, “हम सभी को एकजुट होकर बिहार में अपनी सरकार बनानी है। तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है और किसी के सामने सिर नहीं झुकाना है।”
‘ना कभी सिर झुकाया, ना झुकाएंगे’
उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने कभी किसी के आगे सिर नहीं झुकाया और न ही भविष्य में ऐसा करेंगे। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि युवा, महिलाएं, पत्रकार और आम जनता सबको मिलकर देश और बिहार के भविष्य के लिए खड़ा रहना होगा।
तेजस्वी के वादों को दोहराया
अपने भाषण के दौरान लालू यादव ने तेजस्वी यादव की ओर से किए गए वादों को दोहराया और कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो—
✅ महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता मिलेगी, जैसा कि झारखंड में दिया जा रहा है।
✅ राज्य में मुफ्त बिजली की सुविधा दी जाएगी।
✅ नौकरी और रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे।
‘हम जो बोलते हैं, वो करते हैं’
लालू यादव ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने वादे निभाए हैं और इस बार भी जनता को निराश नहीं करेंगे। उन्होंने अपील की कि सभी लोग तेजस्वी यादव का समर्थन करें और उन्हें बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने में मदद करें।