दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) के घाव का गुरुवार को सीनियर डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया है। उनकी पीठ और हाथ में घाव हो गया था। शुगर के कारण वो ठीक नहीं हो रहा था और जख्म बना हुआ था। ऑपरेशन के बाद कंडीशन पहले से ठीक है, उन्हें आईसीयू (ICU) से वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
लालू प्रसाद को दो अप्रैल को इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद बृहस्पतिवार को उनका ऑपरेशन हुआ। सीनियर डॉक्टरों ने उनके ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। पीठ में गहरे जख्म की वजह से लालू 2 दिनों से बीमार थे। बृहस्पतिवार को लालू यादव का दिल्ली AIIMS के सीनियर डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद ICU से उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया। AIIMS में लालू यादव के साथ अस्पताल में राबड़ी देवी और उनके परिवार के लोग मौजूद हैं। 76 वर्षीय नेता को एम्स के हृदय रोग विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व वाले ‘कार्डियो-न्यूरो सेंटर’ की ‘कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट’ में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।
क्या लालू यादव ने किया था वक्फ़ बिल का समर्थन.. RJD सांसद मनोज झा ने बता दिया Viral Video का सच !
इससे पहले बुधवार को जब लालू यादव की तबीयत बिगड़ी तो कुछ समय के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उन्हें रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर इलाज के लिए यहां स्थित एम्स लाया गया। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि लालू प्रसाद की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं, जिनका उन्हें दिल्ली में ऑपरेशन के जरिए उपचार होने की उम्मीद है।
बता दें कि लालू यादव किडनी, हृदय और डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। हाल ही में उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था। लालू यादव का सिंगापुर में किडनी का ट्रांसप्लांट भी हो चुका है। सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी उन्हें दान दी थी। किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद से ही लालू यादव विशेष सुविधा और निगरानी में रहते हैं।