पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों ने कटिहार में मुर्गी फॉर्म में तहखाना बनाकर उसमें शराब छुपाई थी हालांकि उनकी यह चालाकी ज्यादा दिन तक छुपी नहीं रह सकी, और पुलिस की नजर उसपर पड़ गई। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया।
अवैध संबंध का था शक, पति ने चाकू मारकर की पत्नी की हत्या, हुआ फरार
कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोड़ाबाड़ी सें इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए कटिहार एसडीपीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई किया है, इस मामले में 70 कार्टून से अधिक शराब के साथ पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जहाँ सभी लोगों से पूछताछ जारी है।