लोजपा (रामविलास) के लोकसभा सांसद राजेश वर्मा ने बजट से पहले राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर साल बजट से पहले राहुल गांधी अपने विदेशी दौरों पर भारत की जो छवि पेश करते हैं, वह गलत होती है। उन्होंने कहा कि “अच्छी बात है कि इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ।”
दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल की IIT की डिग्री पर उठे सवाल
राजेश वर्मा ने बजट को लेकर सकारात्मक उम्मीद जताते हुए कहा कि “मुझे इस बार अच्छे बजट की पूरी उम्मीद है। पिछले बजट के दौरान बिहार को विशेष पैकेज दिया गया था।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को एक बार फिर महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है।
सांसद वर्मा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उनके विदेशी दौरे भारत की गलत छवि पेश करते हैं, जिससे देश को नुकसान होता है। इस बार ऐसा कुछ न होने पर उन्होंने राहत जताई।
राजेश वर्मा ने बिहार के विकास को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगामी बजट में बिहार को और भी बड़ी योजनाओं और सहायता का लाभ मिलेगा।