गोपालगंज में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया छठे चरण में पूरी हो चुकी है। इस सीट के लिए मतदान 25 मई को हुआ था। इसके बाद अब यहां जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा मतगणना के माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक एवं सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार, 28 मई को आयोजित किया गया। डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 120 माइक्रो ऑब्जर्वर, 115 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 122 मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया था।
यह भी पढ़ें : रोहिणी ने दी भाजपा को चेतावनी, खरोंच आई तो…
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह लोकसभा प्रशिक्षण कोषांग नोडल पदाधिकारी राधाकांत की अध्यक्षता में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में जितेंद्र पांडेय और एजाजुल हक, शशि भूषण सिंह आदि के साथ प्रधान सहायक बिनय कुमार श्रीवास्तव और अम्बुज श्रीवास्तव मौजूद रहे।


मतगणना ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह लोकसभा प्रशिक्षण कोषांग नोडल पदाधिकारी राधाकांत आज का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। इसके बाद मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 जून को भी पुन: आयोजित किया जाएगा।
