बिहार में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां नाम और पहचान बदल कर एक युवक ने एक लड़की से प्यार का नाटक कर उसे घर से भगा ले गया। जब लड़की को लड़के की सच्चाई पता चली तो वह घर लौट आई और परिवार के साथ मिलकर पुलिस में लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीतामढ़ी का है।
पहले से शादीशुदा है आरोपी
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी में रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने दूसरे धर्म की युवती से नाम और पहचान बदल कर दोस्ती की, धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदला और लड़की युवक के साथ घर से फरार हो गई। कुछ दिन बाद जब युवती को युवक की धोखाधड़ी का पता चला तो युवती किसी तरह जान बचाकर अपने घर चली आई। युवती का कहना है कि साथ रहने के दौरान उसकी कई सारी आपत्तिजनक तस्वीर युवक ने ली थी जिसको लेकर वह ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद जब लड़की के परिवार वाले ने लड़के को केस करने की धमकी दी तो युवक ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल दिया। जिसके बाद लड़की अपने परिवार के साथ परसौनी थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी से मिलकर मामले में शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है युवक पहले से शादी शुदा है और खुद को अविवाहित बताकर कई लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाया है युवक की पत्नी ने भी पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।