बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ते ही एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का दौर तेज हो गया है, लेकिन शनिवार को रोहतास जिले के नोखा में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में नजारा कुछ अलग ही रहा। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं जेडीयू सांसद लवली आनंद कार्यकर्ताओं की खाली कुर्सियां देखकर भड़क गईं और बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम स्थल छोड़कर चली गईं। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से शुरू हुआ और शाम तक चलता रहा। वक्ताओं ने बारी-बारी से मंच से अपने विचार रखे, जबकि लवली आनंद को मुख्य अतिथि होने के नाते आखिर में संबोधन देना था। लेकिन इसी बीच आयोजकों ने पंडाल के एक हिस्से में भोजन की व्यवस्था शुरू कर दी। नतीजा यह हुआ कि अधिकांश कार्यकर्ता अपनी कुर्सियां छोड़कर खाने की ओर चले गए और जब सांसद लवली आनंद मंच पर आईं तो सामने लगभग खाली कुर्सियां थीं।
सीतामढ़ी में JDU की बाइक रैली में खुलेआम हथियार लहराने से सियासत गरमाई.. जांच में जुटी पुलिस
यह दृश्य देखकर सांसद नाराज हो गईं और कार्यकर्ताओं को मंच से ही खरी-खोटी सुनाने लगीं। उन्होंने कहा कि “हम लोग इतने काम छोड़कर यहां आते हैं और यहां कुव्यवस्था के कारण कुर्सियां खाली पड़ी हैं। अगर कार्यक्रम के बीच में ही भोजन करा देंगे तो फिर सभा का क्या महत्व रह जाएगा?” लवली आनंद ने आयोजकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्यक्रम का समय तय होना चाहिए और भोजन की व्यवस्था या तो सभा से पहले होनी चाहिए या फिर बाद में।
सांसद ने यह भी कहा कि वह नोखा में पहले भी कई बड़ी सभाओं में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन इस तरह की स्थिति पहली बार देखने को मिली। उन्होंने साफ किया कि कार्यकर्ताओं की इस लापरवाही से उन्हें काफी निराशा हुई है। हालांकि बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह जरूर कहा कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और चुनावी जंग में मजबूती से खड़े रहेंगे।






















