गोपालगंज जिले में संदिग्ध परिस्थिति में 6 लोगों की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मधेपुरा में ऐसा मामला सामने आया है। यहां मुरलीगंज प्रखंड में संदिग्ध परिस्थिति में 4 लोगों की मौत हो गई है। चर्चा है कि जहरीली शराब पीने से 22 लोग बीमार पड़े हैं। इन्हें मुरलीगंज पीएचसी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 3 लोग दिग्घी गांव के हैं। एक मुरलीगंज मुख्य बाजार के वार्ड 9 का रहने वाला है। वैसे परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत से इंकार किया है। इधर, पुलिस ने रात में ही आनन-फानन में शव को जला दिया।
तेजस्वी बोले-शराबबंदी पर नौटंकी कर रही सरकार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी पर सरकार को फिर घेरा है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार शराब खोजलने की नौटंकी कर रही है। मुख्यमंत्री के पास सबूत खुद चलकर पहुंचा है, इसलिए कहता हूं कि बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। ड्रोन, हेलीकॉप्टर एवं स्पेशल प्लान और प्लेन से भी शराब खोजने की नौटंकी हो रही है। मगर, यहां शराबी आसानी से मुख्यमंत्री जी की सभाओं में जश्न मनाते हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश की जनसंवाद यात्रा के एक दिन पहले नालंदा में शराब के नशे में धुत एक शख्स हंगामा कर रहा था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था।